सरकार ने 1 मार्च से डीजल पर विंडफॉल टैक्स को 1.50 प्रति लीटर से घटाकर शून्य कर दिया है।
Image Source : file 29 फरवरी को लिए गए फैसले के मुताबिक, पेट्रोल और विमानन टरबाइन ईंधन पर कर शून्य रहेगा।
Image Source : FILE सरकार ने 1 मार्च से पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स ₹3,300 से बढ़ाकर ₹4,600 प्रति मीट्रिक टन कर दिया है।
Image Source : FILE इस महीने यह तीसरी बार है जब सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर बढ़ाया है।
Image Source : FILE जब ग्लोबल बेंचमार्क की दरें 75 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो जाती हैं तो घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है।
Image Source : FILE Next : Post Office की इस स्कीम में ₹2 लाख, एक, दो, तीन और पांच साल के लिए निवेश करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना होगा?