किसी भी म्यूचुअल फंड में सिप शुरू करने से पहले फंड के हिस्ट्री का आकलन करें। लगातार अच्छे प्रदर्शन करने वाले फंड में ही निवेश करें।
Image Source : File जोखिम और वित्तीय लक्ष्यों में फिट बैठने वाले म्यूचुअल फंड का ही चुनाव करें। अलग-अलग फंडों में जोखिम के अलग-अलग स्तर होते हैं।
Image Source : File कम एक्सपेंस रेशियो वाले फंड का ही चुनाव करें। लंबी अवधि में यह आपकी बड़ी बचत कराएगा।
Image Source : File फंड मैनेजर का अनुभव और विशेषज्ञता फंड के प्रदर्शन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करता है। इसलिए फंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर चेक करें।
Image Source : File सुनिश्चित करें कि फंड जोखिमों को कम करने के लिए सही तरीके से उसका डायवर्सिफिकेशन किया गया है।
Image Source : File अगर आप ऐसा करेंगे तो यकीन मानिए आप एक आम निवेश से ज्यादा अपने निवेश पर रिटर्न पाएंगे।
Image Source : File Next : SIP शुरू करने का अभी सुनहरा मौका, Mutual Fund देगा तगड़ा रिटर्न