पॉलिसी होल्डर की मृत्यु अगर नशे की वजह से हो गई तो बीमा कंपनी क्लेम को रिजेक्ट कर देती है। इसलिए नशे में कभी भी ड्राइव न करें।
Image Source : File अगर पॉलिसी होल्डर ने गंभीर बीमारी को छिपाया है और उससे उसकी मौत हो जाती है तो क्लेम नहीं मिलता है।
Image Source : File कुछ बीमा कंपनियां आत्महत्या के मामले में भी क्लेम नहीं देती है।
Image Source : File अगर पॉलिसी होल्डर की मौत किसी कानून तोड़ने के कारण हो गई तो क्लेम नहीं मिलता है। इसलिए कभी भी कानून को न तोड़े।
Image Source : File अगर पॉलिसी होल्डर ने पॉलिसी लेने के बाद नशा करना शुरू कर दिया और उससे कोई बीमारी होने पर मौत हो जाती है तो क्लेम नहीं मिलता है।
Image Source : File प्राकृतिक आपदा के चलते मौत होने पर भी कई बीमा कंपनियां क्लेम रिजेक्ट कर देती है। इसलिए वैसे जगह न जाएं जहां प्राकृतिक आपदा का अधिक खतरा हो।
Image Source : File अगर पॉलिसीधारक खतरों का खिलाड़ी है तो इंश्योरेंस कंपनी क्लेम रिजेक्ट कर देती है।
Image Source : File अगर पॉलिसी होल्डर की हत्या उसके नॉमिनी ने कराया तो बीमा कंपनी क्लेम का भुगतान नहीं करती है।
Image Source : File Next : नौकरी करते हैं तो जान लें 1st Week Rule, फायदे में रहेंगे हमेशा