POCO अपना नया स्मार्टफोन POCO M5 और POCO M5s को 5 सितंबर 2022 को लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 15000 रुपए से शुरू हो सकती है
Image Source : poco आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स हैं
Image Source : poco सबसे पहले इसके डिस्प्ले की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन
Image Source : poco 1080x2400 है, इसका रिफ्रेश रेट 60 Hz है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 ppi है
Image Source : poco इस स्मार्टफोन में Corning Gorilla Glass 3 की प्रोटेक्शन दी गई है और इसमें Water Drop Notch भी दी गई है, यह मल्टीटच भी सपोर्ट करता है
Image Source : poco इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जो कि 50MP+2MP+2MP है, इसका फ्रंट कैमरा 8 MP का है। इस स्मार्टफोन से 30fps से 1080p में फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है
Image Source : poco इसमें Android v 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें Arm Mali G57 MC2 का GPU दिया गया है
Image Source : poco इस स्मार्टफोन के तीन वेरियंट्स हैं जो कि इस प्रकार हैं 4GB RAM 64 GB storage, 4GB RAM 128 GB storage और 6 GB RAM 128 GB storage है
Image Source : poco इसमें एक डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड का भी स्लॉट दिया गया है जो कि 512 GB तक के मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है
Image Source : poco अगर बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 5000mAh की Li-Po बैटरी दी गई है जो की नॉन रिमूवेबल है
Image Source : poco यह 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, इसमें रिवर्स चार्जिंग भी हो सकता है
Image Source : poco Next : India दुनिया की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था तो Pakistan लिस्ट में कहाँ?