TOI कि रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है।
Image Source : file टाटा पंच ईवी अपने ICE मॉडल जैसी ही होगी। इसके फ्रंट और बैक साइड में EV की बैजिंग होगी। कंपनी इस कार में ALFA प्लेटफॉर्म यूज कर सकती है।
Image Source : file इसमें इलेक्ट्रिक सनरूप, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकते हैं।
Image Source : file टाटा पंच ईवी में 360 डिग्री कैमरा लगा होने की भी उम्मीद है। कार के डिजाइन में सेंट्रोल कंसोल आ सकता है।
Image Source : file रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा पंच ईवी में जिपट्रॉन पावरट्रेन टेक्नोलॉजी का यूज हो सकता है। इसमें एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर और लिक्विड कूल्ड बैटरी होती है।
Image Source : file पंच ईवी में कंपनी टियागो ईवी वाला पावरट्रेन दे सकती है। इसमें 74bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 19.2kWh और 61bhp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 24kWh बैटरी पैक ऑप्शन होता है।
Image Source : file टाटा पंच ईवी 300 किलोमीटर की रेंज के साथ आ सकती है। इस कार की टक्टर एमजी कॉमेट और सिट्रोन eC3 जैसे मॉडल्स के साथ रहेगी।
Image Source : file Next : ₹60,000 है अगर मंथली सैलरी, PNB से 20 साल के लिए मैक्सिमम होम लोन कितना मिलेगा? जानें क्या होगी EMI ?