क्या आपको पता है कि Tata Sons के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को वित्त वर्ष 24 में कितना का सालाना पैकेज मिला है?
Image Source : File आपको बता दूं कि FY24 में टाटा संस ने अपने चैयरमैन की सैलरी को 20% बढ़ाया है।
Image Source : File इसके बाद उनकी सालाना पैकेज बढ़कर 135.32 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसमें कमीशन के रूप में 121.5 करोड़ रुपये शामिल हैं।
Image Source : File 61 वर्षीय चंद्रशेखरन देश में सबसे अधिक कमाई करने वाले CEO बन गए हैं। चंद्रशेखरन 2016 में टाटा के बोर्ड में शामिल हुए थे।
Image Source : File टाटा संस के सीएफओ सौरभ अग्रवाल ने वित्त वर्ष 24 में 30 करोड़ रुपये कमाए, जिससे वे भारत के सबसे बड़े समूह टाटा समूह में दूसरे सबसे ज़्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारी बन गए।
Image Source : File Next : Canara Bank की 3 साल की FD में जमा करें 3,00,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना वापस मिलेगा