भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई फिलहाल गोल्ड लोन 9.05% ब्याज दर पर ऑफर कर रहा है।
Image Source : FILE शुरुआती ब्याज दर पर कोई भी लोन उन कस्टमर्स को मिलता है जिनका सिबिल स्कोर 800 या इससे ज्यादा रहता है।
Image Source : FILE अगर आप एसबीआई से 9.05% ब्याज पर ₹4,00,000 गोल्ड लोन 24 महीने के लिए लेते हैं तो आपकी मंथली ईएमआई ₹18,283 बनेगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के मुताबिक, इस लोन पर सिर्फ ₹38,794 ब्याज के तौर पर चुकाना होगा।
Image Source : FILE यानी बैंक को आखिर में कुल मिलाकर ₹4,38,794 लौटाने होंगे।
Image Source : FILE Next : PPF में हर साल ₹25,000 जमा करें तो मेच्योरटी पर कितने रुपये मिलेंगे?