अगर आप 40 लाख का Home Loan लेने जा रहे हैं तो क्या आपको पता है कि बैंक आपसे 46 लाख रुपये से अधिक का ब्याज वसूल करेंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि अगर आप बैंक से 40 लाख रुपये का होम लोन 9% की ब्याज पर लेते हैं तो 20 साल के लिए 35,989 रुपये की मंथली EMI बनेगी।
Image Source : File इस तरह आप 20 साल के दौरान कुल 86,37,369 रुपये का भुगतान करेंगे।
Image Source : File इस रकम में 46,37,369 रुपये का ब्याज होगा। यानी आप लोन की रकम से कहीं ज्यादा होम लोन के ब्याज के तौर पर चुकाएंगे।
Image Source : File वहीं अगर आप ईएमआई बढ़ा लेंगे और लोन का टेन्योर कम कर लेंगे तो ब्याज का बोझ काफी कर सकते हैं।
Image Source : File Next : Axis Bank से 5 लाख का पर्सनल लोन लेने पर कितनी बनेगी EMI?