देश के गुजरात राज्य के सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का निर्माण हुआ है। इस इमारत को डायमंड ट्रेडिंग एक्सचेंज के रूप में विकसित किया गया है।
Image Source : File सूरत का डायमंड एक्सचेंज 6.7 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है। यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस बिल्डिंग है।
Image Source : File इस इमारत के निर्माण में करीब 3,000 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसे आर्किटेक्चर मनित रस्तोगी ने डिजाइन किया है।
Image Source : File इस बिल्डिंग के 35.54 एकड़ में 4,500 हीरा कारोबारी का ऑफिस परिसर फैला हुआ है ।
Image Source : File इस बिल्डिंग में एक साथ 67,000 हीरा कटर, पॉलिशर्स और पेशेवर काम कर सकते हैं।
Image Source : File प्रत्येक कार्यालय 300 से 75,000 वर्ग फुट में फैला है। एक्सचेंज के बेसमेंट में 2 मिलियन वर्ग फुट का पार्किंग क्षेत्र भी है।
Image Source : File इस बिल्डिंग में कॉन्फ्रेंस हॉल, बहुउद्देश्यीय हॉल, रेस्तरां, बैंक, प्रदर्शनी केंद्र, प्रशिक्षण केंद्र, मनोरंजन क्षेत्र, रेस्तरां और एक क्लब जैसी सुविधाएं हैं।
Image Source : File इस बिल्डिंग को तैयार करने में 4 साल का समय लगा है।
Image Source : File यह बिल्डिंग कुल 15 मंजिला है। इसका निर्माण कुल नौ आयताकार स्ट्रक्चर के रूप में किया गया है और यह सभी इमारत एक दूसरे से सेंट्रल स्पाइन के जरिए जुड़े हुए हैं।
Image Source : File Next : इन देशों में ड्राइवर-मजदूर तक कमाते हैं लाखों रुपये, पढ़े लिखे हैं तो मिलेगी करोड़ों में सैलरी