आपको बता दें कि कई बड़े स्टेशनों पर सुपरफास्ट ट्रेन मेन लाइन के बदले प्लेटफार्म की लाइन से होकर गुजरती है।
Image Source : File रेलवे के सेफ्टी मैनुअल के अनुसार लाइन बदलते वक्त ट्रेन की गति एकदम से कम होनी चाहिए।
Image Source : File इसलिए जैसे ही ट्रेन मेन लाइन से प्लेटफाॅर्म वाली लाइन पर आती है, स्पीड स्लो हो जाती है।
Image Source : File रेलवे ड्राइवर को मेन लाइन से स्टेशन में प्रवेश करने पर ट्रेन की स्पीड कम करनी होती है।
Image Source : File जब ट्रेन प्लेटफार्म पार कर स्टेशन से गुजर जाती है तो फिर उसकी स्पीड बढ़ जाती है।
Image Source : File Next : विदेश जाकर कमाई का बंपर मौका, ये देश बिना जाॅब ऑफर के ही देते हैं वीजा