सुपरफास्ट ट्रेन भी बिना रुकने वाली कई स्टेशन पर स्लो क्यों हो जाती है? जानें

सुपरफास्ट ट्रेन भी बिना रुकने वाली कई स्टेशन पर स्लो क्यों हो जाती है? जानें

Image Source : File

आपको बता दें कि कई बड़े स्टेशनों पर सुपरफास्ट ट्रेन मेन लाइन के बदले प्लेटफार्म की लाइन से होकर गुजरती है।

Image Source : File

रेलवे के सेफ्टी मैनुअल के अनुसार लाइन बदलते वक्त ट्रेन की गति एकदम से कम होनी चाहिए।

Image Source : File

इसलिए जैसे ही ट्रेन मेन लाइन से प्लेटफाॅर्म वाली लाइन पर आती है, स्पीड स्लो हो जाती है।

Image Source : File

रेलवे ड्राइवर को मेन लाइन से स्टेशन में प्रवेश करने पर ट्रेन की स्पीड कम करनी होती है।

Image Source : File

जब ट्रेन प्लेटफार्म पार कर स्टेशन से गुजर जाती है तो फिर उसकी स्पीड बढ़ जाती है।

Image Source : File

Next : विदेश जाकर कमाई का बंपर मौका, ये देश बिना जाॅब ऑफर के ही देते हैं वीजा