कार कंपनियां काफी रिसर्च के साथ सड़कों पर कारें लॉन्च करती हैं, लेकिन कुछ हिट होती हैं और कुछ पिट जाती हैं
Image Source : file ऐसी ही कार है महिंद्रा की क्वांटो, ग्राहकों की बेरुखी के कारण इसे 2016 में बंद कर दिया गया
Image Source : file ग्रांड विटारा मारुति की पहली एसयूवी थी, लेकिन मारुति इसकी 1291 यूनिट भी बेच पाई और 2015 में बंद कर दी गई
Image Source : file फोर्ड की फ्यूजन बड़े जोरशोर से लॉन्च हुई थी, लेकिन ज्यादा कीमत और मेंटेनेंस के चलते 2007 में इसे बंद करना पड़ा
Image Source : file डेटसन की गो को भारत में जोरशोर से लॉन्च किया गया था, लेकिन सुस्त रिस्पॉन्स के चलते 2022 में इसका डिब्बा गुल हो गया
Image Source : file टाटा बोल्ट भी ऐसी ही कार है जिसे ग्राहकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया, सिर्फ 4 साल के भीतर 2019 में इसे बंद कर दिया गया
Image Source : file Next : ये हैं दुनिया के सबसे सुस्त देश, भारत की रैंकिंग देखकर आपको भी होगी हैरानी