शेयर बाजार में जारी तेजी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज को और बड़ा बना रहा है।
Image Source : File 3 जुलाई को शेयर बाजार 298.21 लाख करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
Image Source : File 3 जुलाई को ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहली बार 65,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ।
Image Source : File सोमवार को सेंसेक्स 486.49 अंक यानी 0.75 प्रतिशत के उछाल के साथ 65,205.05 अंक पर बंद हुआ।
Image Source : File चार कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 7.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
Image Source : File जुलाई महीने में निफ्टी के साल की बात करें तो पता चलता है कि हर साल औसतन 3.2% रिटर्न रहता है।
Image Source : File पिछले 20 साल में निफ्टी ने जुलाई में 16 बार पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं।
Image Source : File 2014 से अब तक सिर्फ 1 बार जुलाई में निफ्टी निगेटिव में रहा है। इस बार तो जून से अच्छे संकेत दिख रहे हैं।
Image Source : File Next : करोड़पति बनने के 5 मंत्र, 40 की उम्र से पहले पूरा होगा सपना