आज के समय में डॉलर दुनिया भर में स्वीकार की जाने वाली मुद्रा है
Image Source : file लेकिन क्या आपको पता था कि 1959 से 1966 तक भारतीय रुपया कुछ खाड़ी देशों की आधिकारिक मुद्रा थी
Image Source : file इसमें कुवैत, बहरीन, कतर, मस्कट और ओमान जैसे खाड़ी देश शामिल थे।
Image Source : file इन देशों ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी भारतीय रुपये को अपनी मुद्रा के रूप में इस्तेमाल किया
Image Source : file 1959 और 1966 के बीच फारस की खाड़ी और अरब प्रायद्वीप के देशों में गल्फ रुपी का इस्तेमाल किया गया
Image Source : file यूएई ने ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा तैयार किए गए भारतीय करेंसी नोटों को अपने यहां उपयोग किया
Image Source : file यूएई में सात मूल्यवर्ग के रुपये के सिक्कों, 1 रुपया, आधा रुपया, चौथाई रुपया, डेढ़ आना, आधा आना, चौथाई आना और आधा पैसा का इस्तेमाल होता था
Image Source : file ओमान, कतर और यूएई ने 1966 तक गल्फ रुपी को अपनी मुद्राओं के रूप में इस्तेमाल किया
Image Source : file कुवैत ने 1961 में और बहरीन ने 1965 में अपनी अलग करेंसी अपना ली थी।
Image Source : file Next : ये हैं दुनिया के 5 टैक्स फ्री देश, हर पैसे वाला यहां चाहता है बसना