फाइनेंशियल एक्सपर्ट का कहना है कि हर युवा को नौकरी शुरू करने के साथ एक या दो एसआईपी शुरू कर देनी चाहिए।
Image Source : File अगर कोई युवा 25 की उम्र में एसआईपी के जरिये निवेश शुरू करता है तो 35 की उम्र में वह आसानी से घर और गाड़ी खरीदने के लिए पैसा जमा कर लेगा।
Image Source : File एसआईपी हमेशा लंबी अवधि में शानदार रिटर्न देता है। लंबी अवधि में निवेशकों को कम्पाउंडिंग इंटरेस्ट का लाभ मिलता है।
Image Source : File एसआईपी निवेश की शुरुआत 500 रुपये से कर सकते हैं। जैसे-जैसे आय बढ़ती जाय, एसआईपी की रकम बढ़ाते चले।
Image Source : File SIP के जरिए निवेश शुरुआत में भले ही आकर्षक न लगे लेकिन यह न सिर्फ आपको बचत की आदत डालता है, बल्कि बेहतर रिटर्न भी दिलाता है।
Image Source : File अगर, आप 1000 रुपए प्रति महीने SIP में निवेश कर रहे हैं और उसपर 9 फीसदी रिटर्न की दर से 10 साल बाद आपको 6.99 लाख रुपए मिलेंगे।
Image Source : File 30 साल बाद 17.38 लाख रुपए और 40 साल बाद 44.20 लाख रुपए मिल सकते हैं।
Image Source : File Next : मैच्योरिटी से पहले इस तरह चंद मिनटों में तोड़े FD और पाएं पैसा