निवेशक पैसा कमाने के अपनी कोशिशों से अधिक पैसा खोने से बचने के आधार पर 'खरीदने' और 'बेचने' का फैसला लेते हैं।
Image Source : pixabay निवेशक अक्सर जल्दी से पैसा बनाने का टारगेट रखना चाहते हैं। जबकि ऐसा नहीं होता है। आप कितने भी कुशल क्यों न हों, पैसा बनाने के लिए समय की जरूर होती है।
Image Source : FILE अगर आप एक प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं लेकिन भावनाओं पर नियंत्रण खो देते हैं तो वह वित्तीय आपदा बन सकता है। मार्केट में निवेश करने में इस बात पर जरूर गौर करें।
Image Source : FILE अगर आप बहुत ज्यादा आशावादी हैं तो मार्केट में निवेश के मामले में कभी-कभी यह आर्थिक रूप से हानिकारक हो सकता है क्योंकि हमेशा एक दूसरा पक्ष भी होता है।
Image Source : FILE जब आप अपने डर और संदेह को अपने फैसले लेने पर हावी होने देते हैं, तो आप साहसिक फैसले नहीं ले सकते। अपने डर और शंकाओं पर काबू पाना शेयर बाजार में पैसा कमाने के लिए जरूरी है।
Image Source : FILE Next : फेस्टिवल में कहीं डिजिटल स्कैम के जाल में तो नहीं फंस रहे आप! जानें बचने के असरदार तरीके