आपको बता दें कि एशिया के इस सबसे पुराने एक्सचेंज की स्थापना का श्रेय चार गुजराती और एक पारसी शेयर ब्रोकर्स को जाता है।
Image Source : File ये चार लोग 1850 के आसपास अपने कारोबार के सिलसिले में मुंबई (तब बॉम्बे) आए थे। वहां ये कारोबारी मुंबई के टाउन हॉल के सामने बरगद के एक पेड़ के नीचे बैठक किया करते थे।
Image Source : File इन ब्रोकर्स की संख्या साल-दर-साल लगातार बढ़ती गई। 1875 में इन्होंने अपना 'द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन’ बना लिया। साथ ही दलाल स्ट्रीट पर एक ऑफिस भी खरीद लिया। आज इसे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता है।
Image Source : File मौजूदा समय में बीएसई में करीब 5,311 कंपनियां सूचीबद्ध हैं। इस लिहाज से ये दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। पिछले 139 साल से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारतीय बाजार की पूंजी व्यवस्था का निर्धारण कर रहा है।
Image Source : File नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई) भी भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है। इसकी स्थापना 1990 में डिमिचुअल इलेक्ट्रॉनिक एक्सचेंज के रूप में की गई थी। विभिन्न सेक्टर्स की शीर्ष कंपनियां इसका संचालन करती हैं।
Image Source : File Next : ये हैं अंबानी, अदाणी और बिड़ला की wife, बिजनेस ही नहीं हर कदम पर हैं साथ