SBI में 444 दिन की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

SBI में 444 दिन की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे

Image Source : Reuters

देश का सबसे बड़ा बैंक SBI अपने ग्राहकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी स्कीम चला रहा है।

Image Source : Freepik

इनके साथ ही SBI अपने ग्राहकों के लिए 2 स्पेशल एफडी भी चला रहा है।

Image Source : Freepik

भारतीय स्टेट बैंक 400 दिनों वाली अमृत कलश और 444 दिनों वाली अमृत वृष्टि एफडी स्कीम चला रहा है।

Image Source : Freepik

SBI 444 दिनों की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

Image Source : Freepik

SBI में 444 दिन की FD में 4 लाख रुपये जमा करने पर सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 4,36,534 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Freepik

SBI में 444 दिन की FD में 4 लाख रुपये जमा करने पर वरिष्ठ नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 4,38,206 रुपये मिलेंगे।

Image Source : Freepik

Next : ICICI Bank से ₹14,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेंगे तो कितनी देनी होगी EMI?