5000 रुपये का Step-Up SIP शुरू करें, सिर्फ इतने साल बाद अकाउंट में होंगे 21 लाख

5000 रुपये का Step-Up SIP शुरू करें, सिर्फ इतने साल बाद अकाउंट में होंगे 21 लाख

Image Source : File

देश में करोड़ों निवेश इस समय एसआईपी यानी सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में पैसा लगा रहे हैं।

Image Source : File

सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने वाले निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वजह शानदार रिटर्न है।

Image Source : File

हालांकि, बहुत कम निवेशक सिप से इतर स्टेप-अप सिप का कमाल जानते हैं। आज हम आपको Step-Up SIP का कमाल बता रहे हैं।

Image Source : File

अगर आप 5000 रुपये का सिप शुरू करते हैं और हर साल 10% स्टेप-अप करते हैं तो आप रिटर्न जानकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे।

Image Source : File

अगर आप 5000 रुपये की सिप पर 10% स्टेप-अप सिप सालाना करते हैं और निवेश पर 12% का रिटर्न मिलता है तो आप 10 साल में करीब 21 लाख रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : File

आपको 10 साल में 9,55,388 रुपये का रिटर्न मिलेगा। वहीं, आप सिर्फ सिप किए होते तो आपको सिर्फ 11,61,695 रुपये मिलते।

Image Source : File

Next : PNB RD में 10,000 रुपये प्रति माह जमा करने पर 5 वर्ष में कितना मिलेगा रिटर्न?