SIP के जरिये मनचाहा रिटर्न चाहिए तो स्टेप अप सिप शुरू करें। यह आपको सिंपल सिप के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न दिला सकता है।
Image Source : File आज हम आपको सिर्फ 1000 रुपये से सिंपल SIP और Step Up SIP के बीच मिलने वाले रिटर्न के अंतर को समझा रहे हैं।
Image Source : File अगर आप 1000 रुपये से सिंपल SIP 20 साल तक करते हैं। उसपर आपको 20% सालाना की दर से रिटर्न मिलता है तो आप 20 साल बाद 31,61,479 रुपये के मालिक होंगे।
Image Source : File इसमें आपका निवेश ₹2,40,000 और रिटर्न ₹29,21,479 होगा।
Image Source : File वहीं, अगर आप 1000 रुपये से SIP शुरू करने के बाद हर साल 10% की बढ़ोतरी करते हैं तो 20 साल बाद आप 51,67,472 रुपये के मालिक होंगे।
Image Source : File इसमें आपका निवेश 6,87,300 रुपये और रिटर्न ₹44,80,172 होगा। आप समझ सकते हैं कि दोनों रकम में कितना बड़ा अंतर है।
Image Source : File Next : ये हैं टॉप 7 म्यूचुअल फंड जिसने 5 साल में दिया 168% तक का तगड़ा रिटर्न