SIP Return : सिर्फ 7000 रुपये महीने से करें शुरुआत और बना लें ₹51 करोड़ का फंड, यह है फॉर्मूला

SIP Return : सिर्फ 7000 रुपये महीने से करें शुरुआत और बना लें ₹51 करोड़ का फंड, यह है फॉर्मूला

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी में एक एनुअल स्टेप अप का फीचर होता है। इसमें हर साल मंथली एसआईपी की रकम में एक तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।

Image Source : file

एनुअल स्टेप अप की मदद से हम सिर्फ 7000 रुपये महीने की एसआईपी से भी 51 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : file

इसके लिए आपको 10% एनुअल स्टेप अप रखना होगा। यानी हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में 10% का इजाफा करना है।

Image Source : file

यहां हम लॉन्ग टर्म में 15 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं।

Image Source : file

इस तरह यह निवेश 40 साल में आपको 51,52,52,788 रुपये का फंड देगा। इसमें आपका निवेश सिर्फ 3,71,77,775 होगा और 47,80,75,014 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अगर कोई व्यक्ति 20 साल की उम्र में यह निवेश शुरू करे तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय उसके पास 51 करोड़ रुपये होंगे।

Image Source : file

Next : 25 की है उम्र 55वें साल में चाहिए 5 करोड़ का फंड, अभी से कितने की करनी चाहिए SIP