म्यूचुअल फंड एसआईपी में एक एनुअल स्टेप अप का फीचर होता है। इसमें हर साल मंथली एसआईपी की रकम में एक तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है।
Image Source : file एनुअल स्टेप अप की मदद से हम सिर्फ 7000 रुपये महीने की एसआईपी से भी 51 करोड़ का फंड तैयार कर सकते हैं।
Image Source : file इसके लिए आपको 10% एनुअल स्टेप अप रखना होगा। यानी हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में 10% का इजाफा करना है।
Image Source : file यहां हम लॉन्ग टर्म में 15 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं।
Image Source : file इस तरह यह निवेश 40 साल में आपको 51,52,52,788 रुपये का फंड देगा। इसमें आपका निवेश सिर्फ 3,71,77,775 होगा और 47,80,75,014 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file अगर कोई व्यक्ति 20 साल की उम्र में यह निवेश शुरू करे तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के समय उसके पास 51 करोड़ रुपये होंगे।
Image Source : file Next : 25 की है उम्र 55वें साल में चाहिए 5 करोड़ का फंड, अभी से कितने की करनी चाहिए SIP