अगर आप 3000 रुपये से SIP में निवेश करना शुरू करते हैं तो 30 साल बाद आप 4.5 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik 3000 रुपये की एसआईपी से 30 साल में 4.5 करोड़ रुपये बनाने के लिए आपको Step Up फॉर्मूला का इस्तेमाल करना होगा।
Image Source : Freepik इस फॉर्मूला के तहत आपको अपने निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।
Image Source : Freepik फॉर्मूला को फॉलो करते हुए 30 साल में आपका कुल निवेश 59,21,785 रुपये का होगा।
Image Source : Freepik 59,21,785 रुपये के निवेश पर 30 साल में आपको 3,91,45,025 रुपये का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।
Image Source : Freepik निवेश की गई राशि और अनुमानित रिटर्न की राशि मिलाएं तो आप 30 साल में 4,50,66,809 रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
Image Source : Freepik Next : SBI से ₹15,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना देना होगा ब्याज