3000 रुपये से निवेश शुरू करें और पाएं 4.5 करोड़ रुपये, जानें कैसे काम करेगा ये फॉर्मूला

3000 रुपये से निवेश शुरू करें और पाएं 4.5 करोड़ रुपये, जानें कैसे काम करेगा ये फॉर्मूला

Image Source : Freepik

अगर आप 3000 रुपये से SIP में निवेश करना शुरू करते हैं तो 30 साल बाद आप 4.5 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।

Image Source : Freepik

3000 रुपये की एसआईपी से 30 साल में 4.5 करोड़ रुपये बनाने के लिए आपको Step Up फॉर्मूला का इस्तेमाल करना होगा।

Image Source : Freepik

इस फॉर्मूला के तहत आपको अपने निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी होगी।

Image Source : Freepik

फॉर्मूला को फॉलो करते हुए 30 साल में आपका कुल निवेश 59,21,785 रुपये का होगा।

Image Source : Freepik

59,21,785 रुपये के निवेश पर 30 साल में आपको 3,91,45,025 रुपये का अनुमानित रिटर्न मिलेगा।

Image Source : Freepik

निवेश की गई राशि और अनुमानित रिटर्न की राशि मिलाएं तो आप 30 साल में 4,50,66,809 रुपये का कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।

Image Source : Freepik

Next : SBI से ₹15,00,000 पर्सनल लोन 5 साल के लिए लेने पर EMI कितनी बनेगी? कितना देना होगा ब्याज