धनतेरस और दिवाली में हम घर में धन और संपन्नता लाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। धन की प्राप्ति के लिए हमें समझदारी से निवेश भी करना चाहिए।
Image Source : File आज हम आपको बता रहे हैं छोटे निवेशकों के लिए गेम चेंजर म्यूचुअल फंड के बारे में। आप म्यूचुअल फंड में SIP शुरू कर आसानी से पैसा जमा कर सकते हैं।
Image Source : File शेयर बाजार में अभी बड़ी गिरावट है। यह वक्त सिप शुरू करने के लिए सबसे बेस्ट है। आप आसानी से अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न ले पाएंगे।
Image Source : File अगर आप इस दिवाली 5000 रुपये की SIP शुरू करते हैं और उसपर सालाना 12% की दर से रिटर्न मिलता है तो 2030 में कितने पैसे मिलेंगे।
Image Source : File आपको बता दें कि आज से 6 साल बाद आप 5,28,785 रुपये के मालिक होंगे। इस 6 साल में आप 3,60,000 रुपये निवेश करेंगे और 1,68,785 रुपये रिटर्न मिलेंगे।
Image Source : File यह रकम बढ़ भी सकती है। अगर आप मिड या स्मॉल कैप का चयन करते हैं तो सालाना 20% से 25% तक रिटर्न आसानी से मिल जाता है।
Image Source : File अगर आपके निवेश पर सालाना 20% की दर से रिटर्न मिलता है तो आप 6 साल बाद करीब 7 लाख रुपये के मालिक होंगे।
Image Source : File Next : इन स्मॉल कैप फंड्स से SIP निवेशकों को 5 साल में मिला 35% से ज्यादा रिटर्न