सुकन्या समृद्धि योजना 10 साल से कम उम्र की बेटियों के फायदे के लिए शुरू की गई एक स्पेशल योजना है। यह सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है।
Image Source : FILEदस वर्ष से कम उम्र की बेटियों के मम्मी-पापा इस योजना के तहत बेटियों का अकाउंट खोल सकते हैं।
Image Source : FILEयह अकाउंट बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है और अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।
Image Source : FILEइंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, सुकन्या समृद्धि योजना में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा किए जा सकते हैं। इसके बाद 50 रुपये के मल्टीपल में जमा किया जा सकता है।
Image Source : FILEस्कीम में एकमुश्त भी जमा किया जा सकता है। एक महीने या एक वित्तीय वर्ष में जमा की संख्या पर कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम में जमा पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है।
Image Source : FILEअगर आप आज 5 साल की उम्र की बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी ईयर साल 2046 होगा।
Image Source : FILEअगर आप 5 साल की उम्र की बेटियों के नाम पर हर साल 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो ग्रो कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल ₹46,18,385 मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी कैलकुलेटर के मुताबिक, ₹31, 18,385 आपको सिर्फ ब्याज की रकम के तौर पर मिलेगाा।
Image Source : FILEइस स्कीम में एक खास बात है कि सुकन्या समृद्धि योजना पर अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम के अंतर्गत टैक्स मुक्त है।
Image Source : FILEभारत में एक बालिका के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है, या तो डाकघर में या किसी बैंक में।
Image Source : FILENext : SBI की 2222 दिनों की स्पेशल FD में ₹10,50,000 करेंगे जमा तो आखिर में कुल कितना मिलेगा?