SSY स्कीम में हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? कितना कमाएंगे ब्याज?

SSY स्कीम में हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा? कितना कमाएंगे ब्याज?

Image Source : FILE

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसमें माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं।

Image Source : FILE

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट ओपन कराते समय बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Image Source : FILE

खाता खोलने की तारीख से अधिकतम 15 वर्ष की अवधि तक जमा किया जा सकता है। इस स्कीम पर फिलहाल 8.2 प्रतिशत सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है।

Image Source : FILE

इस हिसाब से हर महीने ₹10,000 डिपोजिट करने पर कैलकुलेशन के मुताबिक, मेच्योरिटी पर (15 साल बाद) आपको कुल 55,46,118 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

इस मेच्योरिटी अमाउंट में आपकी तरफ से 15 साल में की गई कुल निवेश राशि 18,00,000 रुपये और ब्याज या रिटर्न के तौर पर मिली 37,46,118 रुपये शामिल है।

Image Source : FILE

Next : दुनिया के टॉप-50 सबसे अमीर लोगों में कितने हैं भारतीय?