जल्द Railway Booking काउंटर से कागज पर प्रिंट वाले टिकट नहीं मिलेंगे, जानें क्यों

जल्द Railway Booking काउंटर से कागज पर प्रिंट वाले टिकट नहीं मिलेंगे, जानें क्यों

Image Source : File

दरअसल, रेलवे पूरे टिकट सिस्टम को डिजिटल बनाने जा रहा है। इसके बाद कागज पर प्रिंट वाले अनारक्षित और आरक्षित टिकट नहीं मिलेंगे।

Image Source : File

रेलवे ने भायखला-मुंबई, हवाड़ा, शकूरबस्ती-दिल्ली, रायपुर-चेन्नई और सिकंदराबाद के रेलवे प्रिंटिंग प्रेस बंद करने का फैसला किया है।

Image Source : File

यहां से रेलवे के अनारक्षित और आरक्षित टिकट छापे जाते हैं। इसके साथ ही कैश रसीद बुक समेत कई दूसरे मनी वैल्यू डक्यूमेंट की छपाई होती है।

Image Source : File

प्रिटिंग प्रेस बंद होने के बाद रेलवे टिकट पूरी तरह से डिजिटल मिला करेंगे।

Image Source : File

मौजूदा समय में 81 फीसदी यात्री अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन ई-टिकट बुक कर रहे हैं।

Image Source : File

सिर्फ 19 फीसदी यात्री टिकट काउंटर से यात्रा के लिए टिकट खरीद रहे हैं।

Image Source : File

Next : करोड़पति बनने के लिए दुनिया का हर अमीर फॉलो करता है यह 5 नियम