आम चुनाव खत्म हो गया है। अब आपको एक साथ दो झटके एक साल लग सकते हैं। मोबाइल से बात करना और टीवी देखना महंगा हो सकता है।
Image Source : File दरअसल, दूरसंचार कंपनियां टैरिफ में 15-17 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। अंतिम बढ़ोतरी दिसंबर, 2021 में 20 फीसदी तक की थी।
Image Source : File ऐसे में अगर अभी कोई 100 रुपये रिचार्ज करा रहे हैं तो रेट बढ़ने पर 117 रुपये देने होंगे। 84 दिन के लिए 700 रुपये का प्लान बढ़कर 819 रुपये का हो जाएगा।
Image Source : File इसी तरह टीवी देखना भी महंगा होगा। दरअसल, डिज्नी स्टार, वायाकॉम 18, जी एंटरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स ने अपने रेट को बढ़ा दिया है।
Image Source : File इसके चलते टीवी सब्सक्रिप्शन रेट में 5 से 8 फीसदी का इजाफा संभव है। रेट में बढ़ोतरी करने के लिए ट्राई ने लोकसभा चुनाव तक का इंतजार करने को कहा था।
Image Source : File Next : Post Office की 5 साल की RD में हर महीने डालें 10 हजार तो कितना बड़ा बनेगा फंड