SIP vs PPF: 15 साल तक कहां 1 लाख सालाना निवेश करना फायदेमंद?

SIP vs PPF: 15 साल तक कहां 1 लाख सालाना निवेश करना फायदेमंद?

Image Source : File

छोटे निवेशकों के बीच SIP और PPF दोनों पॉपुलर है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों में कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा? आइए जानते हैं।

Image Source : File

SIP में सालाना 1 रुपये का निवेश, यानी मंथली आप 8,350 रुपये निवेश करेंगे।

Image Source : File

अगर आपको किए गए सिप पर 12% सालाना की दर से रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद ₹42,13,210 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

अब PPF का कैलकुलेशन करते हैं। पीपीएफ पर अभी 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।

Image Source : File

अगर आप 1 लाख हर साल पीपीएफ में डालेंगे तो 15 साल में 15 लाख रुपये निवेश करेंगे। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 27,12,139 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

आप खुद आकलन कर सकते हैं कि SIP करना ज्यादा फायदेमंद है। आपको 15 लाख रुपये ज्यादा रिटर्न मिलेंगे।

Image Source : File

वहीं, अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए बेस्ट रहेगा।

Image Source : File

हालांकि, लंबी अवधि में सिप में भी जोखिम बहुत कम रहता है। आप बेहतर रिटर्न ले पाते हैं।

Image Source : File

Next : Canara Bank से ₹10,00,000 कार लोन 7 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?