

छोटे निवेशकों के बीच SIP और PPF दोनों पॉपुलर है। ऐसे में सवाल उठता है कि इन दोनों में कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा? आइए जानते हैं।
Image Source : FileSIP में सालाना 1 रुपये का निवेश, यानी मंथली आप 8,350 रुपये निवेश करेंगे।
Image Source : Fileअगर आपको किए गए सिप पर 12% सालाना की दर से रिटर्न मिलता है तो 15 साल बाद ₹42,13,210 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Fileअब PPF का कैलकुलेशन करते हैं। पीपीएफ पर अभी 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।
Image Source : Fileअगर आप 1 लाख हर साल पीपीएफ में डालेंगे तो 15 साल में 15 लाख रुपये निवेश करेंगे। ऐसे में आपको मैच्योरिटी पर 27,12,139 रुपये मिलेंगे।
Image Source : Fileआप खुद आकलन कर सकते हैं कि SIP करना ज्यादा फायदेमंद है। आपको 15 लाख रुपये ज्यादा रिटर्न मिलेंगे।
Image Source : Fileवहीं, अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम लेना नहीं चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए बेस्ट रहेगा।
Image Source : Fileहालांकि, लंबी अवधि में सिप में भी जोखिम बहुत कम रहता है। आप बेहतर रिटर्न ले पाते हैं।
Image Source : FileNext : Canara Bank से ₹10,00,000 कार लोन 7 साल के लिए लेने पर कितनी बनेगी EMI?