आपको बता दें कि लंबी अविध में म्यूचुअल फंड में किए निवेश पर कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है। यानी इंटरेस्ट पर भी कमाई होती है।
Image Source : File अगर आप मिड कैप या लॉर्ज कैप फंड में भी 10 साल के लिए एसआईपी करेंगे तो 20% सालाना का रिटर्न आसानी से मिल जाएगा।
Image Source : File SIP के जरिये Mutual Fund में प्रति माह 5,000 रुपये जमा कर 10 साल में आप आसानी से 19 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि 5000 रुपये प्रति माह से आप 10 साल में म्यूचुअल फंड में 6,00,000 रुपये निवेश करेंगे।
Image Source : File अगर इस पर 20% सालाना रिटर्न मिलता है तो आसानी से संभव है तो आपको 13,11,818 रुपये का रिटर्न 10 साल में मिलेगा।
Image Source : File इस तरह 10 साल के बाद आपके अकाउंट में आसानी से 19,11,818 रुपये जमा हो जाएगा।
Image Source : File Next : Kisan Vikas Patra में कितने महीने में पैसा होगा डबल