SIP Return : 10 साल में चाहिए 60 लाख रुपये? जानिए हर महीने कितने जमा करने होंगे

SIP Return : 10 साल में चाहिए 60 लाख रुपये? जानिए हर महीने कितने जमा करने होंगे

Image Source : file

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिये एक फाइनेंशियल गोल लेकर चल रहे हैं, तो म्यूचुअल फंड एसआईपी एक अच्छा विकल्प है।

Image Source : file

आप हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा एसआईपी में डालकर एक बड़ा फंड जमा कर सकते हैं। लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड में आसानी से 12% औसत रिटर्न मिल जाता है।

Image Source : file

आप हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में बढ़ोतरी भी कर सकते हैं। इसे एनुअल स्टेप अप कहते हैं।

Image Source : file

अगर आप 10 साल में 60 लाख जुटाना चाहते हैं, तो 12,000 रुपये महीने की एसआईपी करानी होगी।

Image Source : file

साथ ही आपको 20% एनुअल स्टेप अप भी रखना होता।

Image Source : file

इस निवेश से आपको 10 साल में 60,73,592 रुपये मिलेंगे। इसमें 23,35,542 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : Bank of India की 333 दिन वाली स्टार धन वृद्धि FD में डालें 5 लाख तो कितना मिलेगा रिटर्न