SIP : डेली 10 रुपये बचाकर बनाएं ₹11,00,00,000 का फंड, 10x20x40 का फॉर्मूला करेगा कमाल

SIP : डेली 10 रुपये बचाकर बनाएं ₹11,00,00,000 का फंड, 10x20x40 का फॉर्मूला करेगा कमाल

Image Source : file

10 रुपये में क्या आता है- 1 कप चाय या 1 पैकेट बिस्कुट। आज हम आपको ऐसा फॉर्मूला बता रहे हैं, जिससे आप 10 रुपये डेली बचाकर धांसू रिटायरमेंट फंड जमा कर सकते हैं।

Image Source : file

आप जितनी कम उम्र से यह निवेश शुरू करें, उतना अच्छा। आप 10 साल या 20 साल की उम्र से यह निवेश शुरू कर सकते हैं। इससे आप 40 साल में 11 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

Image Source : file

10x20x40 के फॉर्मूले में आपको रोज 10 रुपये बचाकर हर महीने म्यूचुअल फंड SIP में डालने होंगे। ऐसा आपको 40 साल तक करना होगा। साथ ही 20% का एनुअल स्टेप अप भी करना होगा।

Image Source : file

एनुअल स्टेप अप में निवेशक को हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है। यानी आप इस साल 300 (10x30) रुपये महीने की SIP करेंगे तो अगले साल 360 रुपये महीने की SIP करेंगे।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिल जाता है।

Image Source : file

इस निवेश में 40 साल में आपके पास ₹11,82,57,572 का फंड जमा होगा। इसमें ₹4,40,63,147 आपकी निवेश रकम और ₹7,41,94,425 रिटर्न होगा।

Image Source : file

Next : Post Office की 5 साल की FD में जमा करें 2,00,000 रुपये तो मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा पैसा