पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एक बड़ा फंड तैयार करने के लिए 3 चीजों की जरूरत होती है। नियमित बचत, एक अच्छा निवेश विकल्प और धैर्य।
Image Source : freepik धैर्य यहां सबसे महत्वपूर्ण है। क्योंकि अमीर बनने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। इसमें वक्त लगता है।
Image Source : file आप हर महीने अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
Image Source : file म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म में औसत 12 फीसदी रिटर्न आसानी से मिल जाता है। आपकी किस्मत अच्छी हो तो आपको 20 से 30 फीसदी का बंपर रिटर्न भी मिल सकता है।
Image Source : file हम आपको म्यूचुअल फंड एसआईपी में एक नया फॉर्मूला बताने जा रहे हैं, जिससे आप 30 लाख का फंड जुटा सकते हैं। यह 6x12x15 का फॉर्मूला है।
Image Source : file 6x12x15 के फॉर्मूले में आपको हर महीने 6 हजार रुपये किसी 12% औसत रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में 15 साल के लिये निवेश करने होंगे।
Image Source : file इस निवेश से आपको मैच्योरिटी के समय 30,27,456 रुपये मिलेंगे। इसमें 19,47,456 रुपये ब्याज आय होगी।
Image Source : file Next : Gold Silver Price : चांदी बन रही नया सोना! जल्द होगी लखटकिया, पैसा लगाने वाले मालामाल