करोड़पति बनने का सपना हम सभी देखते हैं। क्या आपको पता है कि इसको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए कम कमाई में भी पूरा किया जा सकता है।
Image Source : File SIP एक ऐसा तरीका है, जिसकी मदद से आप मंथली एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर बड़ा फंड जमा कर सकते हैं।
Image Source : File म्यूचुअल फंड में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग रेट मिलता है, जो तेजी से आपकी निवेश की गई रकम को बढ़ाता है।
Image Source : File हम आपको बता रहे हैं कि 3000 रुपये की मंथली निवेश से कितने साल में आप करोड़पति बन सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि 30 साल तक रेग्युलर 3000 रुपये का मंथली एसआईपी निवेश करते हैं तो आप 1,05,89,741 रुपये की राशि जमा कर लेंगे।
Image Source : File हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपको 12 प्रतिशत की दर से निवेश पर सालाना रिटर्न मिले।
Image Source : File आप 30 साल में 11 लाख रुपये जमा करेंगे और अनुमानित रिटर्न लगभग 95,09,741 रुपये होगा।
Image Source : File Next : PM आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानें