SIP Magic: ₹250 मंथली वाली एसआईपी से बनें लखपति, SEBI ने बनाया प्लान

SIP Magic: ₹250 मंथली वाली एसआईपी से बनें लखपति, SEBI ने बनाया प्लान

Image Source : File

देश के लाखों छोटे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ही 250 रुपये मंथली की SIP शुरू कर पाएंगे।

Image Source : File

दरअसल, छोटे निवेशकों के मार्केट में बढ़ते निवेश को देखते हुए छोटी रकम की सिप लाने की तैयारी है। सेबी चेयरपर्सन माधुरी बुच ने खुदी ये जानकारी दी है।

Image Source : File

बुच ने कहा कि सेबी की कोशिश है कि ऐसा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को म्यूचुअल फंड से जोड़ने और बाजार का लाभ देने का है।

Image Source : File

वर्तमान में अधिकांश फंड हाउस कम से कम 1,000 रुपये प्रति माह का SIP का विकल्प देते हैं। कुछ फंड हाउस 500 रुपये के एसआईपी की अनुमति देते हैं।

Image Source : File

250 रुपये की मंथली सिप शुरू होने से रेहड़ी-पटरी वाले से लेकर डेली वेजेज वर्कर भी सिप में निवेश कर पैसा बना पाएंगे।

Image Source : File

SIP calculator के मुताबिक अगर कोई निवेशक 250 रुपये की मंथली सिप 30 साल तक करता है और उसे 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो वह आसानी से 35,04,910 रुपये जमा कर लेगा।

Image Source : File

सबसे अच्छी बात यह है कि वह 30 साल में सिर्फ 1,80,000 रुपये जमा करेगा और उसे 33,24,910 रुपये रिटर्न में मिलेंगे।

Image Source : File

Next : पेरिस से 5 गुना ज्यादा बड़ा, 538 वर्ग किमी में फैला, अमेरिका भी कर रहा वाह-वाही, देखिए Adani का यह अजूबा