SIP Investment: ₹1000, ₹2000, ₹2500, ₹5000 या कितनी रकम से शुरू करना सही?

SIP Investment: ₹1000, ₹2000, ₹2500, ₹5000 या कितनी रकम से शुरू करना सही?

Image Source : File

बहुत सारे निवेशकों के मन में यह सवाल रहता है कि कितनी रकम से SIP शुरू करना सही होगा?

Image Source : File

अगर आप भी उनमें शामिल हैं तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब देते हैं। इसका जवाब आपके पास ही है।

Image Source : File

सबसे पहले आप यह आकलन करें कि कितनी रकम SIP में आप आसानी से लंबे समय तक डाल सकते हैं।

Image Source : File

अगर आपने एकदम से 10 हजार रुपये का SIP शुरू कर दिया और 2 से 3 महीने के बाद परेशानी आने लगी तो आप इसे चला नहीं पाएंगे।

Image Source : File

इसलिए सबसे पहले यह देखें कि आप कौन सा रकम चुनें जिससे आपको वित्तीय परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

Image Source : File

आप अपनी इनकम के अनुसार अगर आसानी से 2000 रुपये, 3000 रुपये या 5000 रुपये SIP में डाल सकते हैं तो वही रकम चुने।

Image Source : File

हां, अगर आप 5000 रुपये या 10 हजार निवेश करना चाहते हैं तो इसे किसी एक फंड में निवेश नहीं करें।

Image Source : File

आप दो से तीन में फंड में पैसा लगाएं। इससे आपका जोखिम भी कम होगा और बंपर रिटर्न भी मिलेगा।

Image Source : File

Next : 35 साल के हो गए हैं? सिर्फ ₹10,000 की SIP से 55 की उम्र में बन जाएंगे करोड़पति