NPS में एसआईपी करना बहुत आसान, चंद स्टेप में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

NPS में एसआईपी करना बहुत आसान, चंद स्टेप में इस तरह करें रजिस्ट्रेशन

Image Source : File

स्टेप-1: सबसे पहले https://mynps.nsdl.com/myNPS/NationalPensionSystemSIP पर लॉग इन करें। लॉग इन करने के लिए PRAN नंबर और DOB दर्ज करें और 'सबमिट OTP' पर क्लिक करें।

Image Source : File

स्टेप-2: आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा। छह अंकों का ओटीपी दर्ज करें और 'Continue' पर क्लिक करें।

Image Source : File

स्टेप-3: इसके बाद 'एनपीएस में नया एसआईपी पंजीकरण' और 'सबमिट' का विकल्प चुनें।

Image Source : File

स्टेप-4: आपको कुछ विवरण दर्ज करना होगा जैसे, एसआईपी राशि, टियर प्रकार, एसआईपी तिथि, परिपक्वता माह और वर्ष और एसआईपी फ्रीक्वेंसी।

Image Source : File

स्टेप-5: सब्सक्राइबर को ऑनलाइन ई-मैंडेट प्रक्रिया के लिए बैंक विवरण दर्ज करना होगा क्योंकि राशि उसी बैंक खाते से काटी जाएगी। सत्यापन के बाद 'Continue' पर क्लिक करें।"

Image Source : File

स्टेप-6: "एक बार ऑथराइजेशन सफल हो जाने पर एसआईपी राशि और एसआईपी फ्रीक्वेंसी के अनुसार सब्सक्राइबर्स के बैंक खाते से राशि काटी जाएगी।

Image Source : File

Next : टैक्स भरने वाले अब बनेंगे करोड़पति, सरकार देगी 1 करोड़ का मेगा प्राइज