2000 रुपये महीने में बचाकर 5 लाख जमा करें, यहां जानें फॉर्मूला

2000 रुपये महीने में बचाकर 5 लाख जमा करें, यहां जानें फॉर्मूला

Image Source : File

अगर आपकी मंथली इनकम 20 हजार है तो भी आप आसानी से 2000 रुपये बचा सकते हैं।

Image Source : File

अगर आप 2000 रुपये से अनुशासित निवेश शुरू करते हैं तो आसानी से 5 लाख रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : File

आब आपके मन में यह सवाल होगा कि यह होगा कैसे? यह आप 2000 रुपये की SIP से कर सकते हैं।

Image Source : File

आप 2000 रुपये की SIP से म्यूचुअल फंड में निवेश कर आसानी से 11 साल में 5.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।

Image Source : File

आपको बता दें कि आप 11 साल में 2,64,000 रुपये जमा करेंगे। 11 साल बाद आपको कुल 5,49,230 रुपये मिलेंगे।

Image Source : File

हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपको किए हुए निवेश पर सालाना 12% की दर से रिटर्न मिले। यह आसानी से संभव है। म्यूचुअल फंड में 12% का रिटर्न आम है।

Image Source : File

Next : इन 7 म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस साल निवेशकों को फायदे की जगह कराया नुकसान