SIP Dhamaka : 10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, हर महीने अपनी सैलरी से इतना करना होगा निवेश

SIP Dhamaka : 10 साल में बन जाएंगे करोड़पति, हर महीने अपनी सैलरी से इतना करना होगा निवेश

Image Source : file

अमीर बनना हर किसी का सपना होता है। लेकिन यह एक लॉन्ग टर्म प्रोसेस है। इसके लिये नियमित बचत और निवेश की जरूरत होती है।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी में सालाना औसतन 12 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। यहां आप एनुअल स्टेप अप भी कर सकते हैं।

Image Source : file

एनुअल स्टेप अप में हर साल अपनी मंथली एसआईपी में कुछ तय प्रतिशत का इजाफा करना होता है। आप एसआईपी में पैसा लगाकर 10 साल में करोड़पति बन सकते हैं।

Image Source : file

इसके लिये आपको 10 साल तक 20 हजार रुपये महीना एसआईपी में डालना होगा। साथ ही 20% का एनुअल स्टेप अप करना होगा।

Image Source : file

इस निवेश में आपको 10 साल में 1,01,22,654 रुपये मिलेंगे। इसमें 38,92,570 रुपये रिटर्न और 62,30,084 रुपये निवेश राशि शामिल है।

Image Source : file

Next : 2029 में ये होंगी दुनिया की टॉप-10 इकोनॉमीज, जानिए भारत का स्थान