क्या आपको पता है कि आप सिर्फ 50 रुपये रोजाना निवेश कर 1 करोड़ रुपये के मालिक बन सकते हैं।
Image Source : File आप यह रकम SIP के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश कर आसानी से जमा कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दे कि अगर आप 50 रुपये प्रति नि बचाएंगे तो आप महीने में 1500 रुपये बचत करेंगे।
Image Source : File अगर इस रकम को सिप के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करेंगे तो 30 साल बाद आप 1,05,14,731 रुपये के मालिक होंगें
Image Source : File हालांकि, आपके निवेश पर सालाना 15% की दर से रिटर्न मिलना जरूरी है। यह बहुत आसानी से संभव है। कई म्यूचुअल फंड 40 से 50% तक वार्षिक रिटर्न देते हैं।
Image Source : File अब ऐसे में अगर आप 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करते हैं तो 55 साल की उम्र में 1 करोड़ 5 लाख से अधिक रकम जमा कर लेंगे।
Image Source : File अगर आप सैलरी बढ़ने के साथ सिप की रकम बढ़ाएंगे तो यह रकम और बड़ा हो जाएगा।
Image Source : File बताते चले कि सिप में तगड़ा रिटर्न लॉन्ग टर्म में मिलता है क्योंकि लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है।
Image Source : File Next : 1 साल की FD पर ये बैंक दे रहे 8.25% तक ब्याज