म्यूचुअल फंड निवेशकों से पैसा लेकर शेयर बाजार में निवेश करते हैं। इसमें आप एसआईपी के जरिये पैसा हर महीने निवेश कर सकते हैं।
Image Source : FILE अगर आपको 10 साल में ₹20 लाख का फंड तैयार करना हो तो कम से कम 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर कैलकुलेट करें तो हर महीने आपको 8700 रुपये की एसआईपी करानी होगी।
Image Source : FILE कैलकुलेशन के आधार पर हर महीने 8700 रुपये 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर 10 साल में निवेश करने पर आपके पास कुल 20,21,350 रुपये होंगे।
Image Source : FILE इस कुल रकम में 10,44,000 रुपये आपके द्वारा किया गया निवेश और 9,77,350 रुपये रिटर्न की राशि शामिल है।
Image Source : FILE ध्यान रहे, यह कैलकुलेशन सिर्फ उदाहरण के लिए हैं और वास्तविक रिटर्न का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं। शेयर बाजार में रिटर्न की कोई निश्चित दर नहीं होती है और रिटर्न की दर का अनुमान लगाना संभव नहीं है।
Image Source : FILE Next : समंदर में तब सज जाएगी जन्नत... जब अंबानी फैमिली क्रूज पर यूं होस्ट करेगी आलीशान पार्टियां