SIP Calculator : रोज 100 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड में डालें, तो कब तक बन जाएगा 15 लाख का फंड

SIP Calculator : रोज 100 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड में डालें, तो कब तक बन जाएगा 15 लाख का फंड

Image Source : file

एसआईपी के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसमें हर महीने एक तय राशि म्यूचुअल फंड में डाली जाती है।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड्स लॉन्ग टर्म में आसानी से 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न दे देते हैं। आपकी किस्मत अच्छी हो, तो आपको 30-40% सालाना रिटर्न भी मिल सकता है।

Image Source : file

आप यहां एनुअल स्टेप अप का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसमें हर साल अपनी मंथली एसआईपी की रकम में कुछ फीसदी का इजाफा करना होता है।

Image Source : file

अगर आप रोज 100 रुपये बचाकर हर महीने 3000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में डालते हैं तो 12% रिटर्न के हिसाब से 15 साल में 15,13,728 रुपये जमा कर लेंगे।

Image Source : file

इसमें आपकी निवेश की गई रकम 5,40,000 रुपये और रिटर्न 9,73,728 रुपये होगा।

Image Source : file

Next : Post Office की 5 साल की FD में जमा करें ₹5,00,000 तो आखिर में आपको कितना पैसा मिलेगा?