SIP के जरिए ₹9,999 हर महीने जमा करें तो 9 साल में कितना फंड हो जाएगा जमा?

SIP के जरिए ₹9,999 हर महीने जमा करें तो 9 साल में कितना फंड हो जाएगा जमा?

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश का एक सबसे आसान और बेहतर विकल्प है। इसमें आप हर महीने अपनी बचत का एक हिस्सा म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।

Image Source : file

म्यूचुअल फंड एसआईपी से आप लॉन्ग टर्म में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यहां लॉन्ग टर्म में 12 से 15% औसत सालाना रिटर्न आसानी से मिल जाता है।

Image Source : file

अगर आप 9,999 रुपये महीने की एसआईपी 9 साल तक करते हैं तो 15% एनुअल रिटर्न के हिसाब से 22,88,249 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : file

इस फंड में आपकी निवेश राशि 10,79,892 रुपये होगी और 12,08,357 रुपये ब्याज आय होगी।

Image Source : file

अगर आप यह एसआईपी 19 साल तक जारी रखते हैं तो 1,29,46,610 रुपये का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : file

Next : Dak Ghar RD से 120 महीने में कैसे पाएं 25 लाख रुपये? जानिए यहां