SIP के जरिये ₹11,111 हर महीने करेंगे जमा तो 5 साल बाद कितना फंड हो जाएगा जमा?

SIP के जरिये ₹11,111 हर महीने करेंगे जमा तो 5 साल बाद कितना फंड हो जाएगा जमा?

Image Source : FILE

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी एसआईपी, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक छोटी रकम जमा कर सकते हैं।

Image Source : FILE

यहां एक बात पहले समझ लें कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। आपको बेहिसाब रिटर्न भी मिल सकता है। यह पूरी तरह से मार्केट पर निर्भर करता है।

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश पर औसतन 12% सालाना रिटर्न मानकर अगले 5 साल बाद जमा पैसे की वैल्यू का कैलकुलेशन किया जा सकता है।

Image Source : FILE

अगर आप आज से हर महीने ₹11,111 रुपये अगले पांच साल के लिए जमा करते हैं तो कैलकुलेश के मुताबिक, 12% रिटर्न के आधार पर आखिर में आपके पास कुल फंड ₹9,07,432 इकट्ठा हो जाएगा।

Image Source : FILE

Axis SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, पांच साल में आपकी तरफ से कुल ₹6,66,660 निवेश किया गया है, जबकि इसके ऊपर पांच साल में आपको कुल ₹2,40,772 का रिटर्न मिलता है।

Image Source : FILE

Next : ICICI Bank में 15 महीने की FD में ₹5,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे