अगर आप हाल में अपनी नन्ही परी के पापा-मम्मी बने हैं तो आज से ही म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश शुरू कर सकते हैं।
Image Source : FILEएसआईपी के जरिये निवेश पर आपको औसतन 12 से 17 प्रतिशत तक रिटर्न मिल जाता है। हालांकि इसमें रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। यह बहुत ज्यादा भी हो सकता है।
Image Source : FILEअगर आप आज से ₹8,000 मंथली एसआईपी में निवेश करना शुरू करते हैं तो बेटी के बालिग होने तक यानी 18 साल बाद 15% रिटर्न पर भी कैलकुलेट करें तो आपको कुल ₹88,34,042 मिलेंगे।
Image Source : FILEयानी इस आधार पर अगले 18 साल में आपकी तरफ से किया गया कुल निवेश ₹17,28,000 होगा, जबकि इस पर आपको कुल ₹71,06,042 का रिटर्न मिलता है।
Image Source : FILEयानी आपकी नन्ही परी जब 18 साल की हो जाएगी तो यही पैसे उसे उच्च शिक्षा दिलाने में मददगार बनेंगे।
Image Source : FILENext : ₹1,00,000 है मंथली सैलरी तो HDFC Bank से 20 साल के लिए मैक्सिमम कितना मिल सकता है होम लोन? जानें EMI