SIP Calculator:₹8000 मंथली एसआईपी 8 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

SIP Calculator:₹8000 मंथली एसआईपी 8 साल के लिए करने पर मेच्योरिटी अमाउंट कितना बनेगा?

Image Source : FILE

म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये भी निवेश किया जाता है। वैसे एसआईपी में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है।

Image Source : FILE

एसआईपी के जरिये निवेश पर रिटर्न सिर्फ 12 प्रतिशत भी मानकर चलें तो कैलकुलेशन से रिटर्न का एक मोटा-मोटी अंदाज लगाया जा सकता है।

Image Source : FILE

इस आधार पर अगर आप ₹8000 मंथली एसआईपी 8 साल के लिए करते हैं यानी निवेश करते हैं तो 12 प्रतिशत रिटर्न के आधार पर कैलकुलेट करने पर मेच्योरिटी अमाउंट 12,56,192 रुपये बनेगा।

Image Source : FILE

इस मेच्योरिटी अमाउंट में 7,68,000 रुपये आपके द्वारा किया गया कुल निवेश अमाउंट है।

Image Source : FILE

यानी मेच्योरिटी अमाउंट 12,56,192 रुपये में 4,88,192 रुपये ब्याज के तौर पर आपको रिटर्न मिलता है।

Image Source : FILE

Next : BoB से 10 लाख का Car Loan 5 साल के लिए लेने पर कितनी देनी होगी ब्याज?