SIP Calculator: सिर्फ ₹500 हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो इतने साल में बन जाएंगे लखपति, देखें कैलकुलेशन

SIP Calculator: सिर्फ ₹500 हर महीने एसआईपी में डालेंगे तो इतने साल में बन जाएंगे लखपति, देखें कैलकुलेशन

Image Source : FILE

एसआईपी दरअसल म्यूचुअल फंड में निवेश का एक जरिया है, जिसमें हर महीने छोटी रकम भी निवेश किया जा सकता है।

Image Source : FILE

यहां ध्यान रहे कि म्यूचुअल फंड में रिटर्न की कोई लिमिट नहीं है। रिटर्न पूरी तरह मार्केट में फंड के परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।

Image Source : FILE

एसआईपी कैलकुलेशन में सामान्यतौर पर औसतन 12 प्रतिशत रिटर्न मानकर चला जाता है। इसे कम से कम रिटर्न के तौर पर मानकर चला जाता है।

Image Source : SIP

इस हिसाब से अगर आप सिर्फ ₹500 हर महीने एसआईपी में 10 साल के लिए जमा करते हैं तो आईसीआईसीआई एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,12,018 रुपये मिलेंगे।

Image Source : FILE

बता दें, मेच्योरिटी अमाउंट 1,12,018 रुपये में 60,000 रुपये आपकी निवेश राशि है और 52,018 रुपये आपको मिला रिटर्न अमाउंट है।

Image Source : FILE

यानी आप 500 रुपये हर महीने जमा कर 10वें साल में लखपति बन जाएंगे।

Image Source : FILE

Next : पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में ₹11,000 मंथली करेंगे जमा तो मेच्योरिटी पर टोटल अमाउंट कितना बनेगा?