SIP calculator: 10X20X15 का फॉर्मूला जानें और बनें 1.51 करोड़ के मालिक

SIP calculator: 10X20X15 का फॉर्मूला जानें और बनें 1.51 करोड़ के मालिक

Image Source : File

सबसे पहले जानते हैं कि SIP म्यूचुअल फंड में 10X20X15 का फॉर्मूला क्या है?

Image Source : File

इस फॉर्मूले में 10 का मतलब 10,000 रुपये का मासिक निवेश, 20 का मतलब 20 साल की निवेश अवधि और 15 का मतलब 15 प्रतिशत का सालाना रिटर्न है।

Image Source : File

इस फॉर्मूले के जरिये अगर आप 20 साल के लिए 10,000 रुपये का मासिक एसआईपी करेंंगे तो आपका कुल निवेश 24,00,000 रुपये होगा।

Image Source : File

15 प्रतिशत की सालाना रिटर्न दर से निवेश पर 20 साल में लगभग 1,27,59,550 रुपये का फंड बन जाएंगे।

Image Source : File

20 साल बाद आपकी कुल राशि, मूल निवेश और अर्जित रिटर्न को मिलाकर- लगभग 1,51,59,550 रुपये होगी।

Image Source : File

10X20X15 फार्मूले का अपनाकर आप 20 साल में 1.51 करोड़ रुपये जमा कर लेंगे और करोड़पति बन जाएंगे।

Image Source : File

Next : ये 5 बैंक 1 साल की FD पर दे रहे हैं 8.05% तक ब्याज