अगर आप 5 लाख रुपये 5 साल में जमा करना चाहते हैं तो क्या आप जानते हैं कि कितने हजार की मंथली एसआईपी करनी होगी?
Image Source : File आपको बता दें कि 5 लाख रुपये 5 साल में जमा करने के लिए आपको 5500 रुपये की मंथली एसआईपी करनी होगी।
Image Source : File 5500 रुपये की मंथली एसआईपी पर आपको 15% या इससे थोड़ा अधिक सालाना रिटर्न मिलना जरूरी होगा।
Image Source : File इसके लिए आप स्मॉल कैप, मिड कैप या फिर फ्लेक्सी कैप फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के फंड पर 20% तक सालाना रिटर्न मिला है।
Image Source : File अगर आप 5500 रुपये की मंथली एसआईपी करेंगे तो 5 साल में आप 3,30,000 रुपये जमा करेंगे, जिसपर आपको 1,63,249 रुपये का रिटर्न मिलेगा।
Image Source : File इस तरह बहुत ही आसानी से आप 5 लाख रुपये 5 साल में जमा कर लेंगे। अगर बाजार में अच्छी तेजी रही तो यह रिटर्न और भी बढ़ सकता है।
Image Source : File Next : Post Office RD या SBI-HDFC Bank की आरडी से यहां मिल रहा ज्यादा रिटर्न