अगर आप एसआईपी (SIP) से 30 लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो यह बहुत मुश्किल काम नहीं है।
Image Source : File आप सिर्फ 3000 रुपये प्रति महीने की SIP शुरू करें तो 30 लाख रुपये जमा कर सकते हैं।
Image Source : File आपको बता दें कि 3000 रुपये की एसआईपी से 30 लाख रुपये जमा करने के लिए आपको 20 साल तक निवेश करना होगा।
Image Source : File म्यूचुअल फंड में 12% का सालाना रिटर्न मिलना बहुत ही आसान है। आप लॉर्ज कैप फंड में बिना बहुत जोखिम लिए यह रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
Image Source : File ऐसे में अगर आप 3000 रुपये का एसआईपी 20 साल तक करेंगे तो आसानी से 30 लाख रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File 20 साल में आप 7,20,000 रुपये जमा करेंगे। उस पर आपको ₹22,77,444 का रिटर्न मिलेगा। इस तरह आसानी से आप ₹29,97,444 रुपये जमा कर लेंगे।
Image Source : File बहुत संभव है कि यह रकम बढ़ जाए क्योंकि लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है। ऐसे में यह रकम 30 लाख के पार भी जा सकता है।
Image Source : File Next : ये 7 चीजें आपको दिला सकती हैं सस्ता पर्सनल लोन