1000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में तैयार होगा 1 करोड़ का फंड, समझें कैलकुलेशन

1000 रुपये महीने की SIP से कितने साल में तैयार होगा 1 करोड़ का फंड, समझें कैलकुलेशन

Image Source : file

आपने वह कहावत तो सुनी ही होगी कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है। म्यूचुअल फंड एसआईपी के साथ भी ऐसा ही है।

Image Source : file

आप अगर कम उम्र से म्यूचुअल फंड एसआईपी में इन्वेस्ट करें, तो आप बेहद कम निवेश के साथ भी करोड़पति बन सकते हैं।

Image Source : file

आप 1000 रुपये महीने की SIP करके भी करोड़पति बन सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कितना वक्त लगेगा।

Image Source : file

अगर हम 12% सालाना औसत रिटर्न मानकर चलें तो 1000 रुपये महीने की SIP से 39 साल में आपके पास ₹1,05,33,677 का फंड जमा हो जाएगा।

Image Source : file

इस फंड में ₹4,68,000 आपकी निवेश राशि और ₹1,00,65,677 ब्याज आय होगी।

Image Source : file

Next : केनरा बैंक में 12 महीने की FD में ₹4,00,000 जमा करें तो मैच्यॉरिटी पर कितने रुपये मिलेंगे