एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का सबसे आसान तरीका है। इसमें आप हर महीने एक तय राशि इन्वेस्ट करते हैं।
Image Source : freepik लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड एसआईपी में 12 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न मिल जाता है।
Image Source : freepik अगर आप 10 साल तक 2000 रुपये महीने एसआईपी में डालें, तो मैच्योरिटी पर 4,64,678 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : freepik इसमें 2,40,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 2,24,678 रुपये रिटर्न होगा।
Image Source : freepik अगर आप 3000 रुपये महीने की एसआईपी करते हैं, तो 10 साल में 6,97,017 रुपये जमा हो जाएंगे।
Image Source : freepik Next : HDFC Bank से 15 लाख रुपये का Personal Loan लेने के लिये कितनी होनी चाहिए आपकी सैलरी, EMI भी जानिए